Kehu Kahe Na Bachwale Piya Ji Ke Janawa Bhojpuri Video Song – Shubham Banarasi

Kehu Kahe Na Bachwale Piya Ji Ke Janawa Song Banner

Kehu Kahe Na Bachwale Piya Ji Ke Janawa

Kehu Kahe Na Bachwale Piya Ji Ke Janawa एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। जोकि कोरोना के समय का एक दास्तां है, यह भोजपुरी गाना पति पत्नी के ऊपर आधारित है जिसमें पति मर जाता है । तो पत्नी गाने के माध्यम से अपना दास्तां व्यक्त करती है और यह गाना उस समय का सबसे हिट भोजपुरी गाना है।  यह गाना (केहू काहे ना बचवले पिया जी क जनवा) शुभम बनारसी ने अपने सुरीली आवाज में गाया है और म्यूजिक डायरेक्ट आर पी यादव ने म्यूजिक दिया है।
इस गाने को वास सुनील सरगम ने लिखा है और यह गाना अपने माध्यम समाज को एक संदेश दे रही है। कि बिना पति है जिंदगी कैसे गुजारे गी, पत्नी कैसे अपने चार चार बच्चों को लेकर जिंदगी बिताएगी उनका भविष्य के बारे में सोच रही है। 
यह गाने में आप को पता चल जायेगा अगर आप ये गाना ध्यान से सुनते है। हां यह गाना एक सच्ची घटना पर आधारित भी है। और उसने अपना पिछला समय पति के संग बिताया हुआ याद करती है। और बहुत रोती है। और इसी प्रकार आने वाले समय और समाज के एक निर्देश के रूप में भी प्रस्तुत करता है। ताकि लोग आने वाले ऐसे परेशानियों से पहले से लड़ने के लिए तैयार रहे और एक पत्नी की परेशानी नहीं बल्कि पूरे समाज की परेशानी के रूप में देखे ताकि इसका कोई हल निकाला जा सके । और समाज वालो अपने समाज में एक नई व्यवस्था बना सके । इससे ये फायदा रहेगा कि लोग परेशानी से मुक्त रहे। 
ये अगर देखा जाए तो समाज के लिए चुनौती भी है । क्यू कि इस चुनौती में एक बेसहारा औरत और उसके बच्चे का पालन पोषण का देख रेख कैसे हो पाएगा कौन करेगा इनकी मदद और कैसे ये अपना अधिकार समाज में बना सकती है। और अपने परिवार को पुनः एक लेबल बना ले और उससे उनकी जीवन शैली में कोई प्राब्लम न हो इसी कारण ये सोंग्स बनाया गया है । मैं चाहता सब इसे सुने और समझने की कोशिश करे। और इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर और लाइक सबक्राइब करे ।
धन्यवाद। 
WAS Sunil Sargam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *