Chhati Mai Ke Kosiya – Chhath Puja Song By Bhim Bairagi

Chhati Mai Ke Kosiya - Chhath Puja Song Banner

Chhati Mai Ke Kosiya – Chhath Puja Song

छठी माई के कोशिया ये गाना छठी गीत का सबसे हिट गाना है। और ये भक्ति भाव का पारंपरिक सॉन्ग है। इसे उत्तर प्रदेश और बिहार प्रांत में त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस गाने को सिंगर भीम बैरागी ने गाया है ।
इस गाने में ये बताया गया है कि छठी माई का कोस कैसे भरा जाता है । और इस छठी माई के कोशिया को कैसे पूरा किया जाता है। जैसा की हम जानते है की छठ पूजा एक मन्नत होता है। जिस किसी के घर में बच्चा पैदा होता है, तो उसको बच्चो के सुख शान्ति के लिए यह छठ पूजा किया जाता है । और यह मन्नत लगभग पांच साल व तीन साल तक किया जाता है और पूरा होने के बाद बच्चे के सर का बाल उसी दौरान निकाल देते है। तब जाकर ये उनका मन्नत पूरा हो जाता है। यही पारंपरिक रूप से मनाते है।


इसी को लेखक ने बखूबी सजा कर लिखा हैं । और सिंगर भीम बैरागी ने बड़े भाव पूर्वक छठी माई के कोशिया गीत को गाया है। यह ऑडियो वीडियो सोंग्स है जिसका शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाला है। 
इस गाने का शूटिंग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में किया जाएगा अब ये 2022 के मार्च से अक्टूबर बीच में शूटिंग होगा जिसमे कुछ नए कलाकार भी रहेंगे और इस गाने का शूटिंग बहुत माने जाने कैमरा रिकॉर्डिंग एसवीएसएम म्यूजिकल ग्रुप के लोग करेंगे। जो अभी आई हुई सॉन्ग मोहल्ले में आग लगा देगी क्या का शूटिंग किया है । हमारे भोजपुरी श्रोता गण को बहुत पसंद आया है । 
उसी प्रकार हमारे छठी माई के कोसिया गीत का भी शूटिंग किया जायेगा । मैं अपने भोजपुरी श्रोता गण से अनुरोध करता हूं कि आप लोग अपने आशीर्वाद के साथ हम पर और SVSM Music India Present पर आपका स्नेह और प्यार दुलार ऐसे ही बनाए रखे। ताकि हम आपकी सेवा में हिट से हिट सोंग्स ले आए ।
आपको सभी श्रोता गण को SVSM Music India Present की तरफ से सभी को सत सत नमन करता हूं। मेरे तरफ से सभी को धन्यवाद।
WAS Sunil Sargam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *